धनबाद (DHANBAD) : भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह बिहार में 2025 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे है. उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने काराकाट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा  दाखिल किया है.  चुनावी शपथ पत्र में ज्योति सिंह ने पति के नाम का जिक्र नहीं किया है. वैवाहिक स्थिति के कॉलम में खुद को परित्यक्ता नारी बताया है. शपथ पत्र में मंगलसूत्र का तो जिक्र है, लेकिन पति के नाम का कोई जिक्र नहीं है. उनके पास एक 2024 मॉडल की ग्रैंड विटारा कार  है.  30 ग्राम सोना भी है, जिसमें मंगलसूत्र, चेन और अंगूठी शामिल है. बता दें कि पवन सिंह और ज्योति सिंह का विवाद अब घर की चाहर दीवारी से निकलकर सार्वजनिक हो गया है.  

ज्योति सिंह ने काराकाट विधानसभा क्षेत्र से किया है नामांकन 

दोनों अलग-अलग रह रहे हैं और तलाक की प्रक्रिया जारी है. कुछ दिनों पहले ज्योति सिंह ने जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर से मुलाकात की थी. इसके बाद चर्चा चली थी कि वह जनसुराज से जुड़ सकती है. हालांकि इस मुलाकात के संबंध में कहा गया था कि यह सिर्फ न्याय की मांग को लेकर की थी. कोई राजनीतिक बात नहीं हुई है. उल्लेखनीय है कि सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया है.  

ज्योति सिंह और पवन सिंह के पारिवारिक रिश्ते इन दिनों काफी चर्चा में है

ज्योति सिंह के साथ पवन सिंह के पारिवारिक रिश्ते इन दिनों काफी चर्चा में है. पवन सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद ऐसी चर्चा थी कि पवन सिंह काराकाट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते है. उम्मीद तो यह की जा रही थी कि पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह काराकाट सीट से चुनावी अखाड़े में आमने-सामने होंगे. लेकिन पवन सिंह ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया था. फिलहाल उनकी पत्नी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन कर दिया है. बिहार में दूसरे चरण के नामांकन की अंतिम तिथि भी समाप्त हो गई है. ऐसे में यह संभावना पूरी तरह से खत्म हो गई है कि पवन सिंह अब चुनाव लड़ेंगे.

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो