धनबाद (DHANBAD) : बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन की गांठ खुल गई है. तेजश्वी यादव और मुकेश सहनी जिस पर अड़े हुए थे, वह उन्हें मिल गया है. अब महागठबंधन चुनाव प्रचार तेज करेगा. 1991 में बिहार के मुजफ्फरपुर के जिस मैदान में प्रियंका गांधी के पिता राजीव गांधी ने ऐतिहासिक चुनावी सभा की थी. इस मैदान में कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी का कार्यक्रम करने की कोशिश शुरू हो गई है. जिला कांग्रेस कमेटी स्तर से प्रियंका गांधी की सभा का अनुरोध भेजा गया है और उम्मीद की जा रही है कि प्रियंका गांधी चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. 

मुजफ्फरपुर के ऐतिहासिक मैदान में प्रियंका गाँधी कर सकती है सभा 
 
दरअसल मुजफ्फरपुर और सकरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी है. मुजफ्फरपुर कांग्रेस की सीटिंग सीट है. सकरा से कांग्रेस प्रत्याशी उमेश राम पिछले चुनाव में काफी कम मतों के अंतर से हारे थे. इधर, 24 अक्टूबर से एनडीए का महा चुनाव अभियान शुरू हो रहा है.  24 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक ही दिन प्रदेश के अलग-अलग जिलों में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इस बीच यह भी जानकारी है कि महागठबंधन में मनमुटाव को खत्म करने के लिए गुरुवार को  प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. जिसमे तेजश्वी यादव को सीएम फेस हुए मुकेश सहनी को उप मुख्यमंत्री बनाने पर सहमति हो गई है. हालांकि कार्यक्रम स्थल पर लगा एक पोस्टर चर्चा का विषय बन गया था.  

महा गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए गए पोस्टर में सिर्फ तेजस्वी यादव की ही तस्वीर थी

महा गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए गए पोस्टर  में सिर्फ तेजस्वी यादव की ही तस्वीर थी.  महागठबंधन में करीब 13 सीटों पर मनमुटाव बरकरार है. महागठबंधन में शामिल घटक दल के प्रत्याशी एक दूसरे के खिलाफ मैदान में है. खासकर महागठबंधन में  कांग्रेस और राजद के बीच तनातनी की स्थिति थी. इस स्थिति से निपटने के लिए कांग्रेस के वरीय नेता अशोक गहलोत बुधवार को पटना पहुंचे थे. उन्होंने तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी. सूत्र बताते है कि महागठबंधन में शामिल सभी घटक दलों पर तेजश्वी यादव का दवाब बनाना काम कर गया है.

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो