TNP DESK- मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दर्द छलका.  उन्होंने कहा  कि गाली सिर्फ उनकी मां को नहीं, बल्कि देश की हर मां, बहन और बेटियों  को दी गई है.  यह देश की हर मां, बहन और बेटियों का अपमान है.  उन्होंने भोजपुरी में कहा कि  - बिहार में माई  के स्थान देवता -पितर  से भी ऊपर होला. माँ को गाली के मुद्दे पर उन्होंने कांग्रेस और राजद को घेरा. एनडीए ने तो बिहार बंद का भी ऐलान कर दिया है.  बिहार में सोमवार को ही वोटर  अधिकारी यात्रा समाप्त हुई है.  1300 किलोमीटर की यात्रा महागठबंधन के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरा करने के बाद पटना में इसे समाप्त किया.  इस यात्रा के बाद महागठबंधन के नेता गदगद है.  अपनी सफलता बता रहे है.  इधर, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले  मां की गाली  के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा है. 

मां को गली देकर देश भर की मां -बहनों का अपमान किया गया है 
 
उन्होंने कहा है कि मेरी मां को गाली देकर राजद  और कांग्रेस ने सिर्फ मेरा नहीं ,बल्कि देशभर की मां और बहनों का अपमान किया है.  नवरात्र के दौरान माता के 9 स्वरूपों के साथ सत बहिनी की पूजा भी की जाती है.  इसके बाद छठ महापर्व आने वाला है.  प्रधानमंत्री ने कहा कि मां को गाली देने वालों को सत बहिनी और छठी मैया से माफी मांगनी चाहिए.  वह मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जीविका बैंक के शुभारंभ के मौके पर वर्चुअल संबोधन दे रहे थे.  उन्होंने आगे कहा कि बिहार की धरती में माँ  को सम्मान मिलता है.  यहां गंगा, कोसी ,गंडक, पुनपुन जैसी नदियों को मां के रूप में पूजा जाता है.  पूरी दुनिया की माता सीता बिहार की बेटी है.  मां के प्रति श्रद्धा और विश्वास ही बिहार की पहचान है.  बता दे कि पिछले दिनों दरभंगा में वोटर   अधिकार यात्रा के दौरान एक मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली दी गई थी. पीएम ने कहा कि जितनी पीड़ा मेरे दिल में है ,उतनी ही पीड़ा बिहार के लोगों को हुई है. 

शाही खानदान में पैदा हुए लोग मां की पीड़ा नहीं समझ सकते
 
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना प्रधानमंत्री ने कहा कि शाही खानदान में पैदा हुए लोग मां की पीड़ा नहीं समझ सकते है.  वे सोने के चम्मच लेकर पैदा हुए है.  उन्होंने कहा कि उनकी मां अब इस दुनिया में नहीं है.  उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं रहा, बावजूद उनकी मां को  गालियां दी गई.  यह बहुत ही दुखदाई और कष्ट देने वाला है.  प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की है कि राजद, कांग्रेस के नेता जिस  गली ,जिस शहर में जाएं, उनसे मां-बहन के अपमान का जवाब मांगे.   इधर, एनडीए इस मामले को लेकर गंभीर हो गया है.  4 सितंबर को बिहार बंद  का ऐलान कर दिया गया है.  4 सितंबर को भाजपा समेत एनडीए की सहयोगी दल सड़क पर उतरेंगे, यह  बंदी सुबह 7:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 तक रहेगी.  इमरजेंसी सेवाएं रेल आदि बंद के दौरान भी चालू रहेगी.  एनडीए घटक दलों की महिला मोर्चा के द्वारा यह निर्णय लिया गया है. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो