धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के मैथन ओपी क्षेत्र में दो दिनों से लापता युवक मिथुन प्रसाद का शव बराकर नदी में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार प्रोफेसर कॉलोनी निवासी मिथुन प्रसाद रविवार शाम से लापता था. मंगलवार को उसका शव नदी में तैरता मिला. सूचना मिलते ही मैथन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की पहचान होते ही मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.
मृतक के भाई विजय प्रसाद ने बताया कि रविवार शाम मिथुन अपने दो दोस्तों के साथ आसनसोल कपड़ा खरीदने गया था. देर शाम उसने फोन कर कहा कि वह दस मिनट में लौट रहा है, लेकिन इसके बाद वह घर नहीं लौटा. परिजनों का आरोप है कि उसके दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, परिवार का कहना है कि दोनों ने ही मिथुन की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया.
इधर, एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा.
रिपोर्ट : नीरज कुमार

Recent Comments