धनबाद(DHANBAD): धनबाद में मंगलवार की रात हुई एक आगजनी की घटना से इस बात का फिर खुलासा हुआ है कि धनबाद के कोयला चोर और तस्कर अब पूरी तरह से "धनपशु" हो गए है. साइकिल, मोटरसाइकिल, स्कूटी के बजाय अब बोलेरो से कोयला चोरी के कोयले की ढुलाई कर रहे है. धनबाद में कोयले का "काला खेल" एक बार फिर तेज हो गया है. कोयले की कमाई को लेकर वर्चस्व की लड़ाई भी उसी अनुपात में तेज हो रही है.
लोडिंग प्वाइंटों पर रंगदारी की बात तो सबके सामने आ चुकी है. अभी हाल ही पर झरिया विधायक ने आधी रात को पाथरडीह में रेड किया, तो बड़े पैमाने पर अवैध खनन का खुलासा हुआ था. अवैध खनन करने के बाद लगभग 2000 बोरियों भरकर कोयला बाहर रखा मिला था. इधर मंगलवार की रात तेतुलमारी के तेतरिया टांड स्थित कुष्ट अस्पताल के सामने राजगंज -नया मोड़ मुख्य सड़क पर कोयला लोड बोलेरो ने बिपरीत दिशा से आ रही दूसरी बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे चालक गाड़ी में फंस गया.
आनन फानन में स्थानीय लोगो ने गेट को तोड़कर चालक को बाहर निकला. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल उसे अस्पताल भेजवाया. विरोध में आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क पर कोयला लोड बोलेरो को आग के हवाले कर दिया और सड़क जाम कर दी. सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पाकर घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस पहुंची. दमकल गाड़ी मंगवाई गई. फिर आग पर काबू पाया गया. स्थानीय लोगो का आरोप था कि रोज शाम 6 बजे से सुबह 8 बजे तक सड़क पर सैकड़ो कोयला लोड बोलेरो और टेम्पो यमराज बनकर दौड़ते है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments