टीएनपी डेस्क(TNP DESK):प्यार एक ऐसा खुबसूरत एहसास है कि जब यह किसी से होता है तो लोग दुनिया के सभी बंधनों से मुक्त हो जाते है और फिर एक ही बंधन में बंध जाते है वह होता है उनके प्रेमी का.प्यार में लोग परिवार, दुनियादारी, समाज सभी को मिटाकर एक दूसरे पर जान देने से पीछे नहीं हटते है.एक ऐसा ही मामला जमशेदपुर के बागबेड़ा से सामने आया है जहां एक प्रेमी ने अपने प्रेमिका के बात ना करने की वजह से अपनी जान दे दी.
ये प्रेम कहानी जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र का है
आपको बता दें कि ये प्रेम कहानी जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र का है. जहां चिंटू कुमार नाम के एक 22 साल के लड़के ने प्यार में अपनी जान दे दी है.बता दें कि चिंटू कुमार एक लड़की से बहुत प्यार करता था और उसने उससे शादी करने का वादा भी किया था.और उसने इस वादे को निभाने के लिए लड़की को अपने परिवार से 4 दिन पहले मिलवाया भी था. यहां तक तो सब कुछ ठीक था. लड़के के घर वाले ने लड़की को पसंद कर लिया और शादी के लिए राजी हो गये लेकिन लव स्टोरी में ट्विस्ट तब आया जब लड़की की मां की एंट्री हुई.
पढ़ें लड़की की मां ने ऐसा क्या किया
दरअसल जब लड़की की मां को पूरे प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला तो वह भी लड़के को देखने के लिए उसके घर पहुंच गई.फिर उसने लड़के को देखकर शादी से इंकार कर दिया और अपनी बेटी को लेकर अपने घर चली गई.चिंटू की प्रेमिका ने भी उसका नंबर ब्लॉक कर दिया और परिवार वालों की बात में आकर बात करना ही छोड़ दिया.इसकी वजह से चिंटू का दिल टूट गया और उसने अपनी जान देने की सोची और आत्महत्या कर ली.
पूरे मोहल्ले को पता थी प्रेम कहानी
बताया जा रहा है कि लड़का जिस जगह पर रहता है वहां के लोगों को चिंटू के प्रेम कहानी के बारे में पता था और सभी लोग जानते थे कि वह उसी से शादी करेगा.लेकिन जब लड़की की मां ने शादी से इंकार किया तो चिंटू को अपनी प्रतिष्ठा जाने का भी डर सताने लगा.जिसकी दबाव में आकार उसने आत्महत्या कर ली, अब ये आत्महत्या पूरे ईलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.बताया जा रहा है कि चिंटू एक पेट्रोल पंप में काम करता था.अच्छी नौकरी नहीं होने की वजह से शायद लड़की की मां ने अपनी बेटी का रिश्ता चिंटू से तोड़ दिया इसी से आहत होकर उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने चिंटू के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.वहींपरिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है.

Recent Comments