रांची (RANCHI) : बड़ी खबर राजधानी रांची से सामने आ रही है. जहां छठ पूजा के दौरान न्यू मधुकम तालाब में 12 साल के बच्चे की डूबने की सूचना है. घटना को लेकर बताया जा रहा कि उदयीमान सूर्य को अर्घ्य के बाद बच्चा तालाब में नहा रहा था. इस दौरान गहरे पानी में चला गया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम पिछले एक घंटे से युवक की तलाश में जुटी हुई है. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और विधायक सी.पी. सिंह भी घटनास्थल पर पहुँचे. बताया जा रहा है कि घटना शाम करीब छह बजे की है, जब युवक के डूबने की आशंका जताई जा रही थी.