कोडरमा(KODARMA): कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड के विधनीया स्थित संत मौर्य स्कूल पर ठनका गिरने से आठ बच्चे घायल हो गए . आनन फानन में घायल बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्कूल में वज्रपात से बचाव के लिए तड़ित चालक यंत्र नहीं लगा था. इसी वजह से ये घटना घटी. 

खबर अपडेट की जा रही है