चाईबासा (CHAIBASA) : चाईबासा :पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराईकेला थाना क्षेत्र के सारंडा जंगल में एक बार आईईडी विस्फोट के चपेट में आ जाने से एक  10 वर्षिय बच्ची की मंगलवार को दर्दनाक मौत हो जाने की खबर सामने आई है.हलांकि इस घटना की पुष्टी पुलिस कप्तान के द्वारा कर दी गई है. बताया जा रहा है की सारंडा के जंगलों में सियाल पत्ता चुनने गई एक 10 वर्षीय बच्ची की नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार, दीघा गांव निवासी जय मासी हेरेंज की बेटी सिरिया हेरेंज (10 वर्ष) मंगलवार सुबह करीब 9 बजे जंगल में सियाल पत्ता चुनने गई थी. इस दौरान वह अनजाने में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए आईईडी विस्फोटक के संपर्क में आ गई. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई और उसके पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.

बच्ची के शव को जंगल से बरामद करने की घटना की सूचना मिलते ही जराईकेला थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचा और बच्ची के शव को जंगल से बरामद करने की प्रक्रिया शुरू की. सूत्रों के अनुसार, इलाके में नक्सली सक्रिय हैं और अक्सर सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए जंगल में आईईडी लगाते हैं. लेकिन इस बार उनकी विस्फोटक रणनीति का शिकार एक मासूम बच्ची हो गई.

नक्सलियों की हिंसक गतिविधियों से ग्रामिणों की जिंदगी खतरे में

स्थानीय ग्रामीणों ने घटना पर गहरा आक्रोश जताया है. लोगों का कहना है कि नक्सलियों की हिंसक गतिविधियों से आम नागरिकों की जिंदगी लगातार खतरे में है. ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जाए और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए.

एसपी ने की घटना की पुष्टि

पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि नक्सलियों के द्वारा इस तरह की कायराना हरकत की गई है. जिससे जंगल के गांव के ग्रामीणों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे इलाके में सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है और घटनास्थल की गहन जांच की जा रही है.

रिपोर्ट-संतोष वर्मा