देवघर (DEOGHAR): झारखंड क्रिकेट संघ की आजीवन सदस्य देवघर की चन्दना झा को झारखंड क्रिकेट संघ ने बीसीसीआई के तत्वाधान में रायपुर छत्तीगढ़ में आयोजित अंडर 19 महिला टी 20 चैंपियनशिप के लिए झारखंड महिला टीम के लिए टीम मैनेजर नियुक्त किया है. आगामी मैच 26 अक्टूबर से 2 नवंबर तक रायपुर स्थित अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. इस ग्रुप में झारखंड के अलावा मध्यप्रदेश , उत्तरप्रदेश, सौराष्ट्र , गुजरात और उड़ीसा की टीम शामिल है. अगर झारखंड टीम क्वालीफाई कर जाती है तो नॉकआउट मैच के लिए झारखंड की टीम कोलकाता में 6 नवंबर से मैच खेलेगी. पूरे संथाल परगना में चन्दना झा पहली महिला बनी जो टीम मैनेजर बन कर झारखंड टीम के साथ जा रही है.

वही चन्दना झा ने कहा की मुझपर विश्वास जताने के लिए झारखंड क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अजयनाथ सहदेव, उपाध्यक्ष संजय पांडे, सचिव सौरव तिवारी , संयुक्त सचिव शाहबाज नदीम समेत सभी पदाधिकारी एवं जिला क्रिकेट संघ के सचिव विजय झा समेत सभी पदाधिकारी के सहयोग से ही संभव हो पाया.

वही जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष सुनील खवाड़े ने बधाई देते हुए कहा की यह देवघर जिला के लिए गर्व का विषय है. इन्होंने बताया कि रायपुर जानें से पूर्व जिला ओलंपिक संघ की ओर से चन्दना झा को सम्मानित भी किया जाएगा.

रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा