रांची(RANCHI): राजधानी रांची में गलत खाना परोसना एक रेस्टोरेंट के मालिक को इतना महंगा पड़ गया कि उसकी जान चली गई. एक ग्राहक ने वेज बिरयानी का ऑर्डर किया लेकिन उसे ननवेज भेज दिया गया. इतना देखते ही वह गुस्से में लाल हो गया और चिल्लाने लगा. हल्ला हंगामा सुन कर चौपाटी रेस्टोरेंट के मालिक पहुंचे और पूछा की क्या हुआ. इतने में युवक ने कमर से पिस्टल निकाला और उसके सिने में गोली मार दी. जिससे उनकी मौत हो गई है.
बताया जा रहा है कि शनिवार को रात 12 बजे एक युवक अपने दोस्तों के साथ कांके स्तिथ रेस्टोरेंट पहुंचा. वह शराब के नशे में भी था और उसने वेज बिरयानी मांगा. लेकिन वेटर ने उसे नन वेज बिरयानी परोस दी गई. जिसके बाद बवाल बढ़ गया और नोकझोंक शुरू हो गई. इसके बाद बात इतनी बढ़ी की विनय नाग नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. हत्या से रेस्टोरेंट में भगदड़ मच गई और सब इधर उधर भागने लगे. इस बीच गोली मारने वाला व्यक्ति भी बड़े ही आराम से निकल गया.
घटना के बाद जमकर बवाल हुआ. रविवार की सुबह कांके विधायक के साथ चेबर के अध्यक्ष ने इस मामले में चिंता जताई और पूछा की आखिर कारोबार रांची में कैसे होगा. आए दिन इस तरह की घटना घट रही है. सुरक्षा नाम की कोई चीज बची ही नहीं. अपराधी का मनोबल कैसे बढ़ गया. और कोई अब कारोबारी खुल कर अपना कारोबार कैसे करेगा.
 
                             
                         
                         
                        
 
                 
                .jpg) 
                .jpeg) 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                
Recent Comments