धनबाद (DHANBAD) :| दुनिया की सबसे बड़ी और देश की सबसे पुरानी सरकारी कोयला उत्खनन कंपनी कोल इंडिया का "निजाम "अब कुछ ही घंटे में बदल जाएंगे. 31 अक्टूबर को वर्तमान अध्यक्ष पीएम प्रसाद सेवानिवृत हो जाएंगे. 1 नवंबर से नए अध्यक्ष पदभार ग्रहण कर लेंगे. बता दे कि इस पद के लिए बी साईराम का चयन पहले ही हो गया है. 20 सितंबर को उनका चयन किया गया था. वर्तमान अध्यक्ष 1 जुलाई 23 को कोल् इंडिया के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया था.
लोक उद्यम चयन बोर्ड ने इन लोगो का लिया था इंटरव्यू
20 सितम्बर को जिन लोगो को लोक उद्यम चयन बोर्ड ने साक्षात्कार के लिए बुलाया था, उनमें मुकेश चौधरी, डायरेक्टर (मार्केटिंग), कोल इंडिया लिमिटेड, इन्द्र देव नारायण, सीएमडी, एमईसीएल,बी. साईराम, सीएमडी, एनसीएल,निलेंदु कुमार सिंह, सीएमडी, सीसीएल,पंकज कुमार शर्मा, डायरेक्टर (प्रोडक्शन), नालको,विश्वनाथ सुरेश, डायरेक्टर (कमर्शियल), एनएमडीसी,विनय कुमार, डायरेक्टर (टेक्निकल), एनएमडीसी,अनुज जैन, डायरेक्टर (फाइनेंस), इंडियन ऑयल, हेमंत कुमार दास, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (प्रोजेक्ट्स), पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन आलोक सिंह, प्रिंसिपल कमिश्नर, आयकर विभाग (राजकोट),डॉ. पुड़ी हरिप्रसाद, चीफ एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर, रेलवे के नाम शामिल थे. लेकिन चयन बी. साईराम का हुआ.
बी साईराम के पास है 33 साल का अनुभव
26 अक्टूबर 2022 को बी साईराम ने सीसीएल में निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) का पदभार संभाला था. बी साईराम एनआईटी रायपुर से स्नातक खनन इंजीनियर हैं. उनके पास कोयला क्षेत्र में 33 साल का अनुभव है और उन्होंने खदान संचालन, योजना, लॉजिस्टिक्स और नियामक अभ्यास में विभिन्न क्षमताओं में काम किया है. सीसीएल में डीटी (पीएंडपी) का पदभार संभालने से पहले बी साईराम कोल इंडिया लिमिटेड मुख्यालय में कार्यकारी निदेशक के पद पर भी कार्यरत थे. एनसीएल के पूर्व सीएमडी भोला सिंह के 31 जनवरी 2024 को सेवानिवृत होने के बाद एनसीएल के नये सीएमडी पद के लिए बी साईराम का चयन किया गया था.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो

Recent Comments