धनबाद(DHANBAD):  धनबाद क्रिकेट संघ ने सत्र 2025-26 का कैलेंडर जारी कर दिया है.  कैलेंडर के अनुसार सारे टूर्नामेंट के शुरू होने व इसके समाप्त होने की तारीख तय कर दी गई है.  रामनाथ सिंह मेमोरियल इंटर कोचिंग कैंप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट से सत्र की शुरुआत होगी.  यह टूर्नामेंट 30 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा.  संघ के महासचिव ने बताया कि इस बार कैलेंडर के अनुसार सारे टूर्नामेंट निर्धारित अवधि के अंदर समाप्त कर दिए जाएंगे.  डीसीए का कैलेंडर बनाने में जेएससीए के कैलेंडर को ध्यान में रखा गया है.  प्रयास किया गया है कि जेएससीए के विभिन्न आयु वर्गों का टूर्नामेंट शुरू होने के पहले डीसीए संबंधित टूर्नामेंट समाप्त कर ले. 

ए डिवीजन लीग में 30 टीमें लेंगी भाग

सुपर  डिवीजन प्लेट ग्रुप और ए डिवीजन की टूर्नामेंट कमेटी की बैठक बुधवार को डीसीए कार्यालय में हुई.  इसमें टीमों के प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई.  तय हुआ कि जारी कार्यक्रम में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा.  इसके साथ ही ए डिवीजन की टीमों का ग्रुप निर्धारण भी कर दिया गया.  बैठक में डीसीए के महासचिव बिनय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष रविजीत सिंह डांग, जावेद इकबाल खान, संयुक्त सचिव बीएच खान, मनीष वर्धन, सुनील कुमार, दिवेन तिवारी, नीरज पाठक के अलावा सभी टीमों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.  

किस ग्रुप में कौन सी टीम 

ग्रुप ए में कोयलांचल स्पोर्ट्स क्लब, कौशिक बनर्जी यूनाइटेड क्लब, कोनैन क्रिकेट अकादमी, सनशाइन क्लब एवं जुनकूदर क्रिकेट अकादमी, ग्रुप बी में कपिलेश्वर क्रिकेट अकादमी, एसएन चौहान स्पोर्ट्स क्लब, नेताजी क्रिकेट अकादमी, भास्कर क्रिकेट अकादमी एवं मिनी एनआरसी, ग्रुप सी में जूनियर नेताजी स्पोर्ट्स क्लब, ग्रीन क्रिकेट क्लब, एमवीएस क्रिकेट अकादमी, लार्ड्स क्लब एवं जूनियर एनआरसी, ग्रुप डी में डीएसए, झारखंड इंस्टीट्यूट आफ क्रिकेट, जय मां काली क्रिकेट क्लब, यंग स्टार क्रिकेट क्लब एवं नवीन भोला क्रिकेट अकादमी, ग्रुप ई कतरास एरिया वारियर्स, कुमारधुबी क्रिकेट क्लब, धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप, मलकेरा क्रिकेट अकादमी एवं एनआरसी और ग्रुप एफ में स्टार क्रिकेट अकादमी ब्लू, स्टार क्रिकेट अकादमी, माही क्रिकेट क्लब, राज इलेवन एवं काशी इलेवन की टीमें है.