धनबाद (DHANBAD): धनबाद जिला कांग्रेस के अध्यक्ष के चयन के बाद उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. समानांतर कार्यक्रम आयोजित कर जिला अध्यक्ष के चयन को चुनौती दी जा रही है. गुरुवार को निरसा में" वोट चोर - गद्दी छोड़" हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इसके पहले बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से रणधीर वर्मा चौक पर कार्यक्रम हुआ था. तो उसी के समानांतर तोपचांची में भी कार्यक्रम किए गए थे. वैसे तो झारखंड के 25 जिलों में जिला अध्यक्ष की घोषणा के बाद आधा दर्जन जिलों में विवाद बढ़ गया है.
धनबाद में बिक्षुब्धों की सक्रियता कुछ ज्यादा ही तेज है. जानकारी के अनुसार निरसा में गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया. बताया गया है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा चलाएं जा रहे "वोट चोर- गद्दी छोड़" हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम में निरसा विधानसभा क्षेत्र के निरसा प्रखण्ड कांग्रेस,एगारकुण्ड प्रखंड कांग्रेस, कालियासोल प्रखण्ड कांग्रेस के द्वारा निरसा बाज़ार में निरसा प्रखण्ड अध्यक्ष डी एन यादव के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.
जिसमे सैकड़ो लोगों ने हस्ताक्षर कर "वोट चोर" का विरोध किया. कार्यक्रम में दुर्गा दास,प्रीतम रवानी,पप्पू पासवान,पिंटू तुरी,जियाऊल अंसारी,आरिफ़ अंसारी, रत्नेश यादव, मुकेश प्रसाद,शकलदेव प्रसाद, शोहराब अली, अर्जुन भुइयां ,राजीव पाण्डेय, सुजीत सिंह, छात्रबाली भुईया, नंदन कुमार, डी के पासवान, गुड्डू कुमार, मकरुद्दीन मियां, सबीना खातून, सीमा खातून,लखपति नोनिया, मनभोला,प्रदीप महतो, मो इस्लाम आदि सैकड़ो लोंग उपस्थित थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो

Recent Comments