धनबाद(DHANBAD):  पूर्व जिला परिषद सदस्य और जेएलकेएम नेता अब्दुल मन्नान  को बंदूक चमकाना और फायरिंग कर लोगों को डराना, इस बार महंगा साबित हुआ है. उसके  हथियार का लाइसेंस रद्द हो सकता है.  पुलिस उसे  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. धनबाद के सांसद ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया है.  दरअसल, गोविंदपुर के खड़काबाद , काली मंदिर में काली पूजा के दौरान सोमवार की रात पूर्व जिला परिषद सदस्य अपनी बंदूक से कम से कम दो चक्र फायरिंग की.  इसके बाद अफरा तफरी मच गई.  अमन -पसंद लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया.  घटना की सूचना पाकर गोविंदपुर थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे.  इसके पहले अब्दुल मन्नान  के समर्थकों और पूजा आयोजकों  के बीच दो बार भिड़ंत  हो चुकी थी.  कई लोग इसमें घायल भी हुए है.  

इलाके के डीएसपी भी पहुंचे और उसके बाद अब्दुल मन्नान  को गिरफ्तार कर लिया गया

सूचना पाकर इलाके के डीएसपी भी पहुंचे और उसके बाद अब्दुल मन्नान  को गिरफ्तार कर लिया गया.  उसकी बंदूक भी जब्त  कर ली गई है और जेल भेज दिया गया है.  इस संबंध में खड़काबाद की रीना शर्मा के  आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी  दर्ज कर ली है.  घटना के बाद खड़काबाद  में पुलिस चौकस है और गांव में पुलिस का पहरा है.  शिकायतकर्ता रीना शर्मा ने अपने आवेदन में लिखा है कि खड़काबाद  काली मंदिर में सोमवार शाम पूजा अर्चना हो रही थी.  मंदिर के पास मेला लगा हुआ था.  वह शाम करीब 7:00 बजे पूजा करने गई थी.  काफी भीड़ थी, संध्या 7:30 बजे खड़काबाद के ही रहने वाले अब्दुल मन्नान, उसका बेटा तथा दो बॉडीगार्ड हरवे हथियार के साथ  मंदिर पहुंचे.  लोगों ने आग्रह  किया कि काली पूजा हो रही है, मेला लगा हुआ है, भीड़भाड़ है, बंदूक लेकर मंदिर में आना सही नहीं है. 

देखते -देखते ही मामला बिगड़ गया और हो गई फायरिंग 

 इसके बाद गाली गलौज शुरू हो गई, उसके बाद मामला बिगड़ गया.  पूजा स्थल और मेला में भगदड़ मच गई.  लाठी- डंडा और पत्थर चलने लगे.  इससे कई लोग घायल भी हो गए.  अब्दुल मन्नान  और उसके  समर्थकों ने उनके पुत्र सत्यम शर्मा को जख्मी कर दिया.  सवाल  उठता है कि पूजा स्थल पर अब्दुल मन्नान  बंदूक लेकर क्यों गए? फायरिंग क्यों की गई? सूत्र बताते हैं कि  बंदूक जब्त  कर ली गई है. सूत्र बताते है कि  यदि बंदूक लाइसेंसी भी पाई जाती है, तो  लाइसेंस रद्द होने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी.  सांसद ढुल्लू महतो  ने  भी मंगलवार को घटनास्थल पर जाकर मामले की जानकारी ली.  उन्होंने एसएसपी से बात की और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की.  सूत्र बताते हैं कि अब्दुल मन्नान अक्सर विवादों में रहा है. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो