धनबाद(DHANBAD):  झरिया के जीनागोडा  में शनिवार को फिर एक बार भारी बवाल हो गया. बाइक फूंक दी गई. आधा दर्जन लोग घायल हो गए. थानेदार के भी घायल होने की सूचना है.  पथराव भी किया गया है.  आउटसोर्सिंग कंपनी देवप्रभा और रैयतों  के बीच भिड़ंत में यह सब हुआ.  ओवर बर्डेन गिराने को लेकर   विवाद पहले से ही चल रहा था.  आज रैयतों ने  में बंदी की घोषणा की थी.  रैयत जब काम बंद करने पहुंचे तो मारपीट की शुरुआत हुई.  उसके बाद रैयत लौट गए, फिर बड़ी संख्या में रैयत पहुंचे.  फिर मारपीट शुरू हो गई. 

 भीड़ उग्र थी, इसके बाद कहा जा रहा है कि आउटसोर्सिंग समर्थक पीछे हट गए.  फिर मारपीट शुरू हुई तो आधा दर्जन लोग घायल हो गए और कम से कम दो  दर्जन मोटरसाइकिलों को आग के  हवाले कर दिया गया.  हालांकि जिस समय घटना घटी, उस समय पुलिस मौजूद थी.  लेकिन उनका संख्या बल कम था.  फिर अन्य थानों की  पुलिस  पहुंची तब मामले पर नियंत्रण पाया जा सका.  फिलहाल पुलिस की मौजूदगी में स्थिति नियंत्रण में है. 

बताया जाता है कि बंदी की घोषणा से सभी अलर्ट थे लेकिन किसी को भरोसा नहीं था कि इतना बड़ा विवाद हो जाएगा.  विवाद शुरू हुआ तो बढ़ता ही चला गया.  पुलिस ने जब कड़ा रूख  तैयार किया तब मामला शांत हुआ.  दरअसल कोयलांचल में रैयत और आउटसोर्सिंग कंपनियों का विवाद कोई नई बात नहीं है.  छोटी-मोटी घटनाएं तो अक्सर होती रहती हैं लेकिन आज बड़ी घटना हो गई.  देखना है कि अब इस मामले में आगे होता है क्या??

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो