धनबाद (DHANBAD) : धनबाद में गुरुवार की दोपहर के बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. तेज आवाज़ के साथ बिजली चमकने लगी. गर्मी से मची तबाही से लोगों को थोड़ी राहत मिली. सडको पर बर्फ की चादर बिछ गई. लोग ओलावृष्टि को अपने मोबाइल में कैद करने लगे. इस बीच ठनका का भी खतरा बना रहा. तेज हवा चलने लगी, तेज बारिश होने लगी.  

उसके बाद तो ओलावृष्टि की वजह से सड़क पर चल रहे लोग भाग-भाग कर कहीं कहीं छिपने लगे. जो गाड़ियां सड़क पर थी, उनको नुकसान होने की सूचना है. अप्रैल महीने में शुरू हुई भीषण गर्मी से उत्पन्न परेशानी पर मेघ की यह फुहार लोगों को राहत पहुंचाई जरूर है, लेकिन खेती-किसानी को नुकसान हुआ है. गुरुवार को धनबाद सहित अगल-बगल के इलाकों में कही तेज बारिश हुई, कुछ जगहों पर झमाझम तो कुछ जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिली. 
 
इस बारिश की वजह से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है. आम के फसल की अधिक बर्बादी हुई है. रवि फसल भी तैयार है, उसे भी नुकसान हुआ है. दोपहर बाद हवा के साथ बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. लेकिन बारिश के बाद जब गर्मी शुरू होगी तो अधिक परेशान करेगी, इसमें कोई संदेह नहीं. 

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो