धनबाद (DHANBAD): धनबाद के कुमारघुबी ओपी क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. दरअसल, ओवरब्रिज के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों मृतक कुमारघुबी बाजार नीचे पट्टी के निवासी बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच भेज दिया.
मृतकों में एक की पहचान सज्जाद अंसारी (50) और लालचंद बाउरी का 30 वर्षीय पुत्र के रूप में हुई है. दोनों पार्टी करने रेलवे लाइन की तरफ गए थे, तभी ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई.
मृतक के परिजन दुलाल बावरी ने बताया कि मृतक उसका चचेरा भाई था और वह आने बुजुर्ग माता-पिता के साथ रहा करता था. वह अपने साथी के साथ रेलवे लाइन के पास पार्टी करने गया था, तभी ट्रेन आई और दोनों उसकी चपेट में आ गए.
वहीं दूसरे मृतक के परिजन सद्दाम अंसारी ने बताया कि सज्जाद अंसारी और एक अन्य व्यक्ति दोनों रेलवे ट्रैक की तरफ खाने-पीने गए थे. तभी ट्रेन आ गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस संबंध में हवलदार विवेक ने बताया की हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और आगे की कार्रवाई जारी है.
रिपोर्ट नीरज कुमार

Recent Comments