धनबाद(DHANBAD): धनसार थाना क्षेत्र का धनसार मोड़, जो कभी व्यापारिक और सामाजिक गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध था, आज अवैध गांजा कारोबार का केंद्र बन गया है. यहां खुलेआम गांजा की बिक्री हो रही है, और हैरानी की बात यह है कि पुलिस-प्रशासन की चुप्पी इस अवैध धंधे को और बढ़ावा दे रही है.शाम होते ही मोड़ के आसपास के क्षेत्र नशे के सौदागरों और ग्राहकों से भर जाते है. स्कूल-कॉलेज के युवा बड़ी संख्या में यहां गांजा खरीदने पहुंचते है.

धीरे-धीरे ये युवा नशे की गिरफ्त में ऐसे फंस रहे है

धीरे-धीरे ये युवा नशे की गिरफ्त में ऐसे फंसते जा रहे हैं कि उनका भविष्य अंधकार में डूबता जा रहा है. कई परिवार अपने बच्चों की इस लत से परेशान हैं, पर सामाजिक शर्म और डर के कारण खुलकर सामने नहीं आते.स्थानीय लोगों के मुताबिक, प्रशासन की उदासीनता के चलते यह कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है.नशे के शिकार युवा पढ़ाई-लिखाई छोड़कर अपराध और असामाजिक गतिविधियों की ओर बढ़ रहे है.इलाके में चोरी, झगड़े और हिंसा जैसी घटनाएं भी अब आम होती जा रही है.

युवा पीढ़ी की बरबादी का प्रतीक बन जाएगा

जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस अवैध कारोबार पर तत्काल रोक लगाई जाए और नशे के जाल में फंसे युवाओं को पुनर्वास की सुविधा दी जाए. यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो धनसार मोड़ युवा पीढ़ी की बरबादी का प्रतीक बन जाएगा. जहां सपने नहीं, सिर्फ नशा और निराशा दिखाई देती है.

रिपोर्ट-नीरज कुमार