धनबाद (DHANBAD) : धनबाद में Sextortion का जो बड़ा गिरोह पकड़ाया है, उसके कारनामे भी छोटे नहीं है. बड़े-बड़े कारनामे कर लोगों को जाल में फंसाने वाला यह गिरोह बहुत लोगों को बर्बाद कर दिया है. यह अलग बात है कि इस मामले के शिकार लोग पुलिस के पास जाने से परहेज करते है. लुट जाने के बाद भी चुप रहना ही बेहतर समझते है. जानकारी के अनुसार Sextortion करने  वाले इस गिरोह का  हर एक काम के लिए दर निर्धारित थी. 5000 में सेक्सुअल वीडियो दिखाया जाता था तो 10,000 में आधे घंटे का लाइव न्यूड़ वीडियो दिखाकर लोगों को फंसाया जाता था. इसके बाद ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू होता था. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मनमाफिक पैसे वसूले जाते थे. 

धनबाद में पहली बार पकड़ाया है ऐसा गिरोह 
 
यह अलग बात है कि धनबाद में पहली बार इस तरह का गिरोह पकड़ में आया है. यह सब बैंक मोड़ के श्रीराम प्लाजा के सामने राजेंद्र मार्केट स्थित एक मकान में चल रहा था. छापेमारी में पुलिस ने 14 मोबाइल, 18  सिम कार्ड भी बरामद किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार कॉल सेंटर को पुराना बाजार का रहने वाला मनीष कुमार उर्फ मोंटी भैया अपनी दूसरी पत्नी के साथ मिलकर चला रहा था. पुलिस के अनुसार कॉल सेंटर में पहले से लोगों को मेंबर बनाया जाता था. फिर यौन चैट, लाइव न्यूड वीडियो, सेक्स वीडियो और सेक्स के लिए लड़की उपलब्ध कराने जैसा काम किया जाता था. सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म के जरिए कॉल सेंटर का मोबाइल नंबर वायरल किया जाता था. जो लोग संपर्क करते थे उनसे ₹1000 लेकर मेंबर भी बनाया जाता था.  

काम करनेवाली लड़कियों की हिस्सेदारी भी फिक्स थी 

बात इतनी ही नहीं है, कमाई में हिस्सेदारी भी निश्चित थी. कॉल सेंटर में काम करने वाली लड़कियों को आमदनी का 50% हिस्सा मिलता था. बाकी मनीष कुमार अपने पास रख लेता था. पंजाब के एक व्यक्ति ने एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत की थी. उस व्यक्ति से ₹40000 की ठगी हुई थी. धनबाद की साइबर पुलिस ने संगठित अपराध के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस अवैध धंधे से मनीष कुमार ने कितनी संपत्ति कमाई है और उसका निवेश कहां-कहां किया है. इस गैंग के तार और कहां-कहां से जुड़े है. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो