जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में दीपावली को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.शहर मे जगह जगह पटाखों की दुकाने सज गई है.साकची के आम बगन मैदान मे भी पटाखों की दुकाने सज गई है, लोग अपने अपने परिवार के साथ यहा पहुंच कर पटाखे की खरीदारी कर रहे है, लोगों का कहना है कि दीवावली का पूरे एक वर्ष इंतजार रहता है, कि कब दीपावली आए और वें अपने परिवार के साथ दीपोत्सव मनाएं.

पढ़ें क्यों मनाई जाती है दिवाली

लोगों का कहना कि 14 वर्ष के बाद भगवान राम वनवास से वापस अपने घर अयोध्या पहुंचे, जिसकी खुशी में यह दीपोत्सव का पर्व मनाया जाता है. सनातन धर्म मे दीपोत्सव का काफी महत्व है, जिसको देखते हुए दीपावली मनाई जाती है.

इको फ्रैण्डली पटाखों की बिक्री ज्यादा

वहीं दुकानदार भी बच्चों का ख्याल रखते हुए इको फ्रैण्डली पटाखों की बिक्री ज्यादा है, दुकानदारों द्वारा सुरक्षा का भी इंतजाम किया गया है ताकि किसी भी परिस्थिति मे लोगों को हानी नहीं हो, जिसको लेकर फायर इंस्ट्रूमेंट लगाया गया है.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा