टीएनपी डेस्क: हज़ारीबाग के केरेडारी प्रखंड के चट्टीबरियातु कोल माइंस के बिरहोर टोला स्थित कोल ट्रांसपोर्टिंग क्षेत्र में एक हाईवा ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक की पहचान अमित सिंह (पिता – जगदीश सिंह), निवासी पतरा, केरेडारी के रूप में हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमित सिंह रात में अपनी गाड़ी में सोए थे, लेकिन सुबह उठे ही नहीं. जब अन्य चालक और सहयोगियों ने उन्हें जगाने की कोशिश की, तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. बाद में उनकी मौत की पुष्टि हुई.
परिजनों ने किया ट्रांसपोर्टिंग कार्य बंद, भारी आक्रोश
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने शव के साथ ट्रांसपोर्टिंग कार्य को बंद करवा दिया और जमकर आक्रोश जताया. ग्रामीणों ने घटना की निष्पक्ष जांच और मुआवजे की मांग की है. मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने कहा की मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है, वहीं परिजन और ग्रामीण न्याय और उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
Recent Comments