दुमका (DUMKA): 3 मार्च को काठीकुंड थाना क्षेत्र से बरामद एक महिला के शव मामले का उद्भेदन का दुमका पुलिस अभी अपनी पीठ थपथपा ही रही थी कि मसलिया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दे डाली. मसलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई है. अज्ञात लोगों ने खैतौरी समुदाय की 14 साल की किशोरी की हत्या कर शव को फेंक दिया. बुधवार शाम को किशोरी शौच जाने की बात कह कर घर से निकली थी. शुक्रवार को उसका शव बरामद किया गया। परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है. पुलिस पिता के बयान पर मामला दर्ज कर हत्यारों का पता लगाने में जुट गई है. मृतका तीन बहनों में सबसे बड़ी थी.
लगाया गया खोजी कुत्ता को, नहीं मिला सुराग
जानकारी के अनुरूप बुधवार की शाम किशोरी की मां अपने पति के लिए खाना की तैयारी कर रही है. इस बीच किशोरी शौच की बात कहकर घर से निकल गई. एक घंटे के बाद पति आया तो बेटी को ना देखकर पत्नी से पूछा. पत्नी ने बताया कि शौच के लिए गई है, लेकिन अभी तक वापस नहीं आई है. इसके बाद घरवालों ने देर रात तक काफी खोजबीन की, लेकिन किशोरी का पता नहीं चला. गुरुवार की सुबह एक बार फिर से माता पिता ने खोजबीन शुरू की तो गांव से आधा किलोमीटर दूर एक स्कूल के पीछे बहियार के नाले नुमा गड्ढे में बेटी की अर्धनग्न शव दिखा. इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई. जिस स्थिति में किशोरी का शव मिला, उसे देखकर यही कयास लगाया जा रहा है कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी है. सूचना मिलने पर मसलिया थाना प्रभारी धनंजय प्रजापति मौके पर पहुंचे और जांच की. इसके बाद डीएसपी इकुडट डुंगडुंग, इंसपेक्टर शिवलाल टुडू खोजी कुत्ता लेकर स्थल पर पहुंचे। हालांकि ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे हत्यारों तक पहुंचा जा सकता था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला होगा स्पष्ट: एसपी
इस बाबत एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि किशोरी का शव मिला है. उसकी हत्या की गई है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बहुत कुछ स्पष्ट होगा.
भाजपा ने शासन और प्रशासन पर साधा निशाना, उच्च स्तरीय जांच की मांग
वहीं इस हत्या कांड की भाजपा ने शासन और प्रशासन को कठघरे में लिया है. भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव कांत द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि दुमका जिला में लगातार बहन बेटियों के साथ अत्याचार की घटना घट रही है और राज्य सरकार मूक दर्शक बनी हुई है. उन्होंने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
रिपोर्ट: पंचम झा
Recent Comments