Dumka: उपराजधानी दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों के सब्र का बांध टूट गया है. बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधा बहाल करने की मांग को लेकर मेडिकल कॉलेज के छात्र चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं. मंगलवार को दिग्घी स्थित फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शन के बाद बुधवार को छात्र फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच कर ओपीडी सेवा को ठप्प कर दिया. छात्र अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गए. इस दौरान इमरजेंसी सेवा मरीजों के लिए चालू है. लेकिन ओपीडी सेवा बाधित रहने से मरीज और उसके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
रिपोर्ट: पंचम झा
Recent Comments