दुमका (DUMKA): 3 मार्च 2025 को दुमका जिला के काठीकुंड थाना क्षेत्र के भांवर पाथर स्थित नदी किनारे झाड़ी से एक महिला का शव मिला था. मृतका की पहचान फिटकोरिया निवासी मनोज राय की पत्नी के रूप में हुई थी. परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई थी. इस हत्या कांड की गूंज विधानसभा में भी सुनाई पड़ी थी. पुलिस ने इस हत्याकांड का उद्वेदन करते हुए तीन आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
चार लड़कों ने मिलकर महिला के साथ किया था गंदा काम, मुंह दबाए रखने से निकल गए प्राण
समाहरणालय स्थित एसपी सभा कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 2 मार्च को महिला स्नान करने नदी गई थी. इसी दौरान शिकार के लिए जंगल में घूम रहे 4 लड़कों की नजर महिला पर गई. चारों मिलकर महिला को उठाकर सुनसान स्थल पर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के दौरान मुंह दबाए रखने से उसकी मौत हो गई. उसके बाद महिला के शव को नदी किनारे रख कर फरार हो गए. उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी द्वारा मानवीय स्रोत एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर सुनील हांसदा, बेटका हांसदा तथा क्रिस्टोफर मुर्मू को गिरफ्तार किया है. तीनों काठीकुंड थाना के झिल्ली गांव का रहने वाला है. तीनों आरोपियों ने स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार किया है. गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर दुष्कर्म किए गए स्थल से मृतका की टूटी हुई चूड़ी तथा घटना के समय पहना हुआ गमछा भी बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि हत्याकांड में शामिल एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है.
रिपोर्ट: पंचम झा
Recent Comments