हजारीबाग(HAZARIBAG): जब पूरे देश में रामनवमी की गूंज समाप्त हो जाती है तब हजारीबाग में रामनवमी का उत्साह लोगों पर सर चढ़कर बोलता है. तीन दिनों तक मनाया जाने वाला हजारीबाग का रामनवमी पर्व की धूम आज तीसरे दिन भी देखने को मिल रही है. आज भी शहर के मुख्य मार्गों पर 45 से अधिक झांकियां भ्रमण कर रही है. जिसमें लाखों की संख्या में लोग शिरकत कर रहे हैं. हर क्लब के अखाड़ाधारी पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र का परिचालन करते नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ युवा वर्ग के लोग डीजे पर झूमते नजर आ रहे हैं.
रामनवमी का त्यौहार शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो इसे लेकर पुलिस प्रशासन की भी चाक-चौबंद व्यवस्था देखी जा रही है. एक तरफ जहां जिले के पुलिस कप्तान और उपयुक्त मस्जिद चौक पर बने प्रशासनिक मंच से तमाम गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं तो वहीं काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात हैं. जिस तरीके से अभी भी युवाओं में जोश देखा जा रहा है उससे कहीं न कहीं कहा जा सकता है कि रामनवमी का त्योहार आज देर शाम या यूं कहें की अर्धरात्रि में संपन्न होगा.
रिपोर्ट: राकेश कुमार
Recent Comments