गिरिडीह(GIRIDIH): कोडरमा के पूर्व सांसद और गिरिडीह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तिलकधारी सिंह की तबीयत बिगड़ गई है. पिछले तीन दिनों से गंभीर हालात में है. शहर के नवजीवन नर्सिंग होम में ICU में भर्ती है. गुरुवार को इसकी पुष्टी करते उनके छोटे बेटे गिरिडीह कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ने बताया कि पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह तीन दिन से  ICU में एडमिट है. जहां उनका इलाज जारी है. लेकिन हालात गंभीर बना हुआ है.

सोनिया और राहुल गांधी के है करीबी

आपको बताये कि 85 वर्षाय तिलकधारी सिंह कोडरमा के पूर्व सांसद रह चुके हैं. इतना ही कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और गुजरात कांग्रेस के अहमद पटेल समेत कई बड़े कांग्रेस नेताओं के करीबी है. लिहाजा, उनके हालात कि जानाकारी मिलने के बाद भाजपा नेता दिनेश यादव समेत अलग अलग दलों के कई नेता उनका हाल जानने नवजीवन नर्सिंग होम गए थे.

रिपोर्ट-दिनेश रजक