Dumka: अमूमन सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन किया जाता है. शासन और प्रशासन से मुआवजे की मांग की जाती है. लेकिन सड़क दुर्घटना के बाद धरना का एक अनोखा मामला गोड्डा जिला के पथरगामा थाना क्षेत्र से सामने आया है. दुमका में सड़क दुर्घटना में मृत ट्रक चालक के परिजनों ने शव के साथ ट्रक मालिक के घर के बाहर शव रख कर धरना पर बैठ गए. मंगलवार शाम 7 बजे से शुरू हुआ धरना आखिरकार बुधवार सुबह 9 बजे तब समाप्त हुई जब ट्रक मालिक ने मुआवजा देने की घोषणा की.

दुमका में खड़ी हाईवा में ट्रक ने मारी थी ठोकर, ट्रक चालक की हुई थी मौत

जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात दुमका के मुफस्सिल थाना के रानी डिंडा के पास खड़ी हाईवा में ट्रक ने टक्कर मार दी. इस घटना में ट्रक चालक की मौत हो गई. ट्रक चालक की पहचान निरंजन कुंवर के रूप में हुई जो गोड्डा जिला के पथरगामा थाना के बाबूपुर का रहने वाला था. पोस्टमार्टम के बाद शव मंगलवार शाम मृतक के घर पहुंचा. इस बीच ट्रक मालिक ने आश्वासन के बावजूद मृत चालक के परिजनों से मुलाकात नहीं की. जिसके बाद परिजन और ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया. काफी संख्या में ग्रामीण शव लेकर ट्रक मालिक मनोज भगत के घर पथरगामा थाना के सोनारचक गांव पहुंचे और मनोज के घर के सामने शव रख कर धरना पर बैठ गए. आक्रोशित लोग मुआवजा और बकाया की मांग पर डटे रहे.

पुलिस का प्रयास हुआ विफल, रात भर चला हाइ वोल्टेज ड्रामा

 सूचनापर पहुंची पथरगामा थाना की पुलिस ने मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. रात भर हाइ वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. पुलिस दल बल के साथ गांव में कैंप करती रही. मृतक की भाभी गलियां देवी ने बताया कि मृतक निरंजन की दो बेटी शादी करने के लायक है और इनके मौत के बाद अब पूरा परिवार बेसहारा हो चुका है, जबकि मृतक निरंजन का ट्रक ऑनर के पास तकरीबन 1 साल का पैसा भी बकाया है. जिसे मृतक अपनी बेटी की शादी के लिए जमा कर रहा था. बकाया पैसे के साथ मुआवजे की मांग को लेकर वे लोग धरने पर बैठे हुए हैं.

14 घंटे बाद हुआ धरना समाप्त, दो लाख रुपए मुआवजा देने पर बनी सहमति

मुआवजा के लिए परिजनों को 14 घंटे तक धरना पर बैठना पड़ा. आखिरकार बुधवार सुबह 9 बजे के करीब ट्रक मालिक और मृत चालक के परिजनों के बीच वार्ता हुई. ट्रक मालिक ने दो लाख रुपए देने पर सहमति जताई. उसके बाद धरना समाप्त हुआ.

सहमति के बाद परिजन शव लेकर वापस घर पहुंचे लेकिन धरना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

गोड्डा से अजित के साथ दुमका से पंचम की रिपोर्ट