धनबाद (DHANBAD) : साल 2025 में 12 मार्च के बाद शादी-विवाह के लग्न नहीं थे. लेकिन 14 अप्रैल से फिर लग्न शुरू हो रहे है. अगर आपके घर में शादी- विवाह होने वाले है तो आप अपने बजट को एक बार ध्यान से देख ले. बजट बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. पुराने बजट में अगर शादी करनी होगी तो कुछ आइटमों को कम करना होगा अथवा शादी का बजट बढ़ा देना होगा. बुलाने वालो की संख्या भी घटानी पड़ सकती ही. वैसे तो सभी चीजों पर महंगाई की मार है, लेकिन गहनों के भाव में जबरदस्त तेजी सबके पसीने छुड़ा रही है. सोने के भाव में तेजी की वजह से खरीदारी में भी कमी आई है. सोने का भाव अब तक का सबसे उच्चतम स्तर पर है. शादी-विवाह में गहने बजट पर प्रभाव डालते है.
14 अप्रैल से फिर शहनाई की गूंज सुनाई देने लगेगी
14 अप्रैल से फिर शहनाई की गूंज सुनाई देने लगेगी. पंचांग के अनुसार अप्रैल और मई में विवाह के शुभ मुहूर्त है. मतलब विवाह की तैयारी करने वाले परिवार को गहनों के दाम झटका दे रहे है. वैसे तो कैटरिंग से लेकर तमाम चीज महंगी हो गई है, लेकिन गहने गहरा प्रभाव डाल रहे है. वैसे तो शादी विवाह में लाइट, डेकोरेशन, टेंट एक महत्वपूर्ण अंग बन गए हैं. हाल के दिनों में इनकी लागत काफी बढ़ गई है. डेकोरेशन संचालको की माने तो कर्मचारी का खर्च भी बढ़ गया है. पहले कर्मचारी 500 रुपये में काम करते थे, अब अधिक चार्ज कर रहे हैं. इससे हर चीज की कीमत बढ़ती जा रही है. डेकोरेशन की लागत में 20 से 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसी तरह टेंट और लाइट की लागत में भी वृद्धि हुई है. कैटरिंग का बजट भी परेशान कर रहा है.
प्रति थाली खाना भी हो गया है महंगा
प्रति थाली खाना लगभग बीस फीसदी तक महंगा हो गया है. वर्तमान में प्रति प्लेट खाना का चार्ज 500 से 1500 रुपये तक हैं. दो साल पहले प्रति प्लेट 400 से 1200 रुपये थी. इस बार वेज थाली की शुरुआती कीमत 500 रुपये है. नॉन वेज थाली की शुरुआती कीमत 800 रुपये है. आम आदमी के बजट में 750 रुपये वाली वेज थाली सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. शादी-विवाह में फोटो शूट कराना भी महंगा हुआ है. नॉर्मल फोटो शूट और वीडियोग्राफी की दर 50 हजार रुपये से शुरू होती है. वहीं हाई-फाई फोटो शूट व वीडियो की दर एक से डेढ़ लाख तक पहुंच जाती है. इसमें ड्रोन, एलईडी, टीजर, एलबम आदि सेवाएं शामिल होती हैं. आज-कल लाइटिंग और डीजे डेकोरेशन भी काफी महंगा हो गया है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments