धनबाद (DHANBAD): बेरोजगार युवाओं को विदेश में नौकरी का सपना दिखाकर ठगने का एक नया मामला सामने आया है. धनबाद स्थित बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में संचालित एक फर्जी कंपनी ने खाड़ी देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर झारखंड और बिहार के करीब 40 से अधिक युवाओं से लाखों रुपये ठग लिए और फरार हो चुकी है.
पीड़ित युवाओं के अनुसार, “यस इंडिया ओवरसीज” नामक कंपनी के संचालक ने विभिन्न खाड़ी देशों में रोजगार उपलब्ध कराने का दावा किया था. उसने हर युवक से 40 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक लिए. रकम जमा कराने के बाद युवाओं को फर्जी फ्लाइट टिकट और ऑफर लेटर सौंप दिया गया.
बुधवार को जब सभी युवक आगे की प्रक्रिया जानने के लिए श्रीराम प्लाज़ा के चौथे तले स्थित कंपनी दफ्तर पहुंचे, तो वहां ताला लटका मिला. स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि संचालक ने चाबी वापस करके ऑफिस बंद कर दिया और फरार हो गया.
इधर पीड़ितों ने मामले की शिकायत बैंक मोड़ थाना में दर्ज कराई है. वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू करदी है. पुलिस ने बताया कि कंपनी के संचालक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है तथा मामले की विस्तृत जांच चल रही है. युवाओं ने प्रशासन से ठगों की जल्द गिरफ्तारी और उनके पैसे वापस दिलाने की मांग की है.
रिपोर्ट : नीरज कुमार

Recent Comments