धनबाद(DHANBAD):  धनबाद के  एक और कथित घोटालेबाज प्रमोद सिंह को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. नेशनल रूरल हेल्थ मिशन(NRHM) घोटाले के आरोपी है प्रमोद सिंह.   वह धनबाद के सहयोगी नगर में रहता है.  ईडी  ने उसे  पूछताछ के लिए कई सम्मन  जारी किया था.  लेकिन बार-बार वह बहाना बना कर हाज़िर नहीं हो रहा था.  सूचना के मुताबिक मंगलवार को वह ईडी  के बुलावे  पर पंहुचा.  उसके बाद उसकी  गिरफ्तारी कर ली गई. 

 प्रमोद सिंह पर 6  करोड रुपए से अधिक के घोटाले के आरोप है. बता दें कि ईडी ने प्रमोद सिंह सहित अन्य लोगों के यहां पहले छापेमारी भी की थी.  प्रमोद सिंह स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत था और कोयले  का कारोबार भी करता था.  वह झरिया सह  जोड़ापोखर में संविदा पर कार्यरत था.  इस दौरान एनआरएचएम के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए   आवंटित फंड के गबन का  उस पर आरोप लगा.यह  अलग बात है कि 2016 में ही यह  मामला उजागर हुआ था.  2016 में निगरानी ब्यूरो की टीम ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था. 

 इसी मामले को प्रवर्तन निदेशालय ने टेक अप किया और प्रमोद सिंह के ठिकानों तक पहुंच गई.   ईडी  की टीम चार जुलाई को प्रमोद सिंह के साथ-साथ सहयोगियों  घर छापेमारी को पहुंची थी.  जानकारी के अनुसार सरायढेला सहयोगी नगर स्थित प्रमोद सिंह के आलीशान घर में सर्च  को पहुंची ईडी  की टीम ने जमीन का सेल डीड , तीन मोबाइल, प्रमोद सिंह का लैपटॉप भी जब्त  कर साथ ले गई थी .  जब्त  सामान की सीजर लिस्ट प्रमोद सिंह को दे दी गई थी .  ईडी  की कार्रवाई के दौरान तीन आर्म्स लाइसेंस भी मिले थे.

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो