धनबाद(DHANBAD) : गुलेल का नाम तो आप सबों ने सुना ही होगा, लेकिन इस गुलेल का प्रयोग अगर चोरी की घटनाओं के लिए किया जाता हो, तो कोई भी आश्चर्य में पड़ सकता है. मन में सवाल उठ सकता है कि आखिर चोरी करने में गुलेल की क्या भूमिका हो सकती है? तो जान लीजिए-उत्तर प्रदेश का एक गैंग झारखंड के जिलों में घूम-घूम कर गुलेल की मदद से चोरी करता है. यह गैंग बोकारो पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. गैंग उत्तर प्रदेश के बदायूं का रहने वाला है. इस गैंग के किंगपिन पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने इनाम भी घोषित कर रखा है. शातिर यह गैंग बोकारो पुलिस के हाथ लगा है. बोकारो के विभिन्न थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं, सोने की दुकानों में चोरी की घटनाओं में संलिप्तता इस गिरोह के सदस्यों ने स्वीकार की है. 

कुत्तों को भगाने के लिए अपने साथ गुलेल लेकर चलते है 
 
स्वीकारोक्ति बयान में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया है कि जिस शहर में चोरी करनी होती, वहां पर यह भाड़े का मकान लेकर रहते है. वैसे तो देश के कई शहरों में इन लोगों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. बोकारो में यह गैंग कई कांडों को अंजाम दिया था. दिन में यह लोग साइकिल से कुर्सी बेचने का बहाना बनाकर घर और दुकानों की रेकी करते है. जिस दुकान में दिन में अधिक भीड़ होती, वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते है. यह गिरोह अपने साथ सेंधमारी के सभी सामान, लॉकर काटने के लिए इलेक्ट्रिक कटर मशीन, शटर का बोल्ट काटने के लिए बोल्ट कटर एवं अन्य सामान लेकर चलते है. रात में अगर कुत्ते भोंकते हैं, तो उन्हें भगाने के लिए अपने साथ गुलेल और कांच की गोली भी रखते है. दुकान में अपना मुंह ढक एवं हाथ में ग्लव्स लगाकर घटना को अंजाम देते है. 

चोरी करने के बाद सीसीटीवी का डीवीआर भी लेकर चले जाते है 
 
इतना ही नहीं, घटना के बाद अपने साथ सीसीटीवी का डीवीआर भी लेकर निकल जाते है. गैंग फिलहाल चास थाना के आदर्श कॉलोनी में दुलाल दास के मकान में रह रहा था. इनके पास से पुलिस ने  जेवर भी बरामद किए है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. 8 मार्च को वीरेंद्र स्वर्णकार ने बालीडीह  पुलिस को सूचना दी थी कि इनके वीरेंद्र ज्वेलर्स नामक दुकान में अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे से सेंधमारी  कर दुकान के अंदर से सोने, चांदी के जेवरात चोरी कर लिए है. दुकान में लगे सीसीटीवी डीवीआर भी लेते चले गए है. इस आवेदन को आधार बनाकर पुलिस सक्रिय हुई, उसके बाद इस गैंग को पकड़ा गया. 

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो