दुमका(DUMKA): उपराजधानी से एक खौफनाक खबर सामने आई है. यहां मसलिया थाना क्षेत्र में एक पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.साथ ही घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. जांच के दौरान हत्या की वजह जब सामने आई. उसे सुन कर पुलिस भी चौक गई. महिला की हत्या इस लिए कर दी गई क्योंकि वह काली पूजा के मेला गुमने से इनकार कर दिया था.
दरअसल मामले मसलिया थाना क्षेत्र के कोलारकोंदा पंचायत अंतर्गत बसमत्ता गांव से सामने आया है. इस गाँव के रखिशल बेसरा ने पत्नी बितनी हांसदा की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि गाँव में लगे मेला घूमने के लिए पति बोल रहा था. लेकिन पत्नी ने साथ जाने से मना कर दिया. जिसके बाद हल्की नोंक झोंक शुरू हुई और घर में रखी कुल्हाड़ी से पत्नी पर हमला कर दिया. जिसमें उसकी मौत हो गई.
मौत के बाद वह फरार हो गया. आस पास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है. पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है. साथ ही पुलिस को जानकारी मिली की आरोपी पति गाँव के ही एक घर में छुप कर बैठा है. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.
गाँव के लोगों के मुताबिक आरोपी रखिशल बेसरा 9 साल जेल में रहने के बाद कुछ महीने पहले ही बाहर आया था. उसने अपनी पहली पत्नी की भी हत्या कर दी थी. जिस मामले में 9 साल तक जेल में बंद था. अब फिर दूसरी पत्नी को भी मौत के घाट उतार दिया.

Recent Comments