टीएनपी डेस्क: बुधवार की देर रात करीब अपराधी बुलेट पर सवार होकर आते हैं और आधा दर्जन राउंड फायरिंग कर तोड़फोड़ के बाद पर्चा छोड़कर फरार हो जाते हैं. साथ ही यह धमकी भी देते हैं कि बिना रंगदारी दिए काम कराया तो गोली मार देंगे. आपको बताते चलें कि यह पूरा मामला रामगढ़ जिले के पतरातू रेलवे कोयला साइडिंग का है. यहां बुधवार की रात अपराधियों ने जमकर ताबड़तोड़ फायरिंग की. वहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि कोयला साइडिंग केबिन के पास अपराधियों ने पांच राउंड फायरिंग की है और पर्चा भी छोड़ा है. पर्चा राहुल दुबे गैंग के नाम का जिक्र है. घटना के बाद पुलिस ने पोस्टर जब्त कर लिया है. इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
बिना रंगदारी दिए काम किया तो गोली मार देंगे.... रामगढ़ में रेलवे कोयला साइडिंग पर ताबड़तोड़ फायरिंग, इस गैंग के नाम से छोड़ा पर्चा
रामगढ़ जिले के पतरातू रेलवे कोयला साइडिंग पर बुधवार की रात अपराधियों ने जमकर ताबड़तोड़ फायरिंग की. अपराधियों ने पांच राउंड फायरिंग की है और पर्चा भी छोड़ा है.

Recent Comments