धनबाद(DHANBAD):  उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में  न्यू टाउन हॉल में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में डीसी  ने कहा कि खनन से संबंधित विधि-व्यवस्था का मुद्दा कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.  विधि -व्यवस्था की समस्या  होने पर थाना प्रभारी और अंचल अधिकारी संयुक्त रूप से जवाबदेह होंगे.  बीसीसीएल भी सतर्क रहे और यह सुनिश्चित करें कि अवैध खनन को लेकर जिले में विधि -व्यवस्था नहीं बिगड़े.  अवैध खनन रोकने में थाना और अंचल को सहयोग करे.  अवैध खनन के कारण होने वाली घटना की विस्तार से जांच करें, जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई करे. उपायुक्त ने कहा कि कुछ लोग जीएसटी का दुरुपयोग कर अवैध खनन को बढ़ावा दे रहे है.  जिस कारण सरकार को राजस्व की हानी होती है.  इस दिशा में सभी सतर्क रहे, बीसीसीएल भी इसमें सक्रिय रुप से सहभागिता सुनिश्चित करे.  हर महीने स्थानीय स्तर पर थाना, अंचल, बीसीसीएल तथा सीआइएसएफ को बैठक कर क्षेत्र के ज्वलंत मामलों पर चर्चा कर समाधान करने का निर्देश भी दिया.  

अवैध खनन में शामिल लोगो को चिन्हित कर सख्त एक्शन  लिया जाये 

साथ ही अवैध खनन में संलिप्त के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने, सूचना तंत्र को मजबूत करने तथा इंटेलिजेंस फैलियर न हो, यह सुनिश्चित करने को कहा. बैठक में सिटी एसपी  अजीत कुमार ने कहा कि कोयले का खनन बाधित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.  विधि -व्यवस्था बिगाड़ने के लिए कई असामाजिक तत्व सक्रिय है.  उन्होंने ऐसे तत्वों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही खनन क्षेत्र में वैध एवं अवैध रूप से रह रहे लोगों की जानकारी प्राप्त कर उनके संबंध में रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा गया.  जिससे लोगों को खनन क्षेत्र से सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने की दिशा में कार्य किया जा सके तथा भविष्य में किसी तरह के हादसे से लोगों को सुरक्षित रखा जा सके.  उन्होंने अवैध खनन के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान जारी रखने, इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया. ग्रामीण एसपी  कपिल चौधरी ने कहा कि खनन स्थल पर टकराव की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका पर त्वरित धारा 163 भा.ना.सु.सं. के तहत निषेधाज्ञा लागू करने का आवेदन दे.  आवेदन नहीं देना घोर लापरवाही मानी जाएगी.

बैठक में मौजूद थे अधिकारी,बीसीसीएल के भी अफसर थे  
 
बैठक में जिला खनन पदाधिकारी  रितेश राज तिग्गा ने खनिजों के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध खनन कार्यालय द्वारा की गई कार्रवाई पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. बैठक में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक)  एम.के. रमैया ने कोयले के अवैध खनन के विरुद्ध की गई छापामारी, अवैध खनन के हॉटस्पॉट, अवैध खनन स्थल पर की गई डोजरिंग पर प्रकाश डाला.  साथ ही कहा कि खनन स्थल पर ड्रोन द्वारा तथा सभी काटा घरों पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है. बैठक में सीआईएसएफ के कमांडेंट  तपन पोद्दार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर  पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी  राजेश कुमार, जिला खनन पदाधिकारी  रितेश राज तिग्गा, डीटीओ  दिवाकर सी द्विवेदी, डीएसपी मुख्यालय- 2  धीरेन्द्र नारायण बंका, एसडीपीओ निरसा  रजत मानेक बाखला के अलावा सभी अंचल के अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी एवं भारत कोकिंग कॉल लिमिटेड के विभिन्न एरिया के महाप्रबंधक उपस्थित थे. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो