रांची(RANCHI): दुमका जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. पाँचवी कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा का फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट बना कर शिक्षक गंदी और अश्लील पोस्ट वायरल कर रहा है. सभी पोस्ट में बच्ची की तस्वीर भी डाली जा रही है. आखिर कार जब शिक्षक ने घर वालों की शिकायत के बाद आईडी बंद नहीं किया तो अब थाना में मामला पहुंच गया. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मारांडी ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

थाना में दिए गए आवेदन में बताया गया कि सरैयाहाट थाना क्षेत्र के शिक्षक नाजीम अंसारी ने उनकी बच्ची का फेक एकाउंट बनाया है. जिसमें बताया गया कि उनकी बच्ची 5 वीं कक्षा में पढ़ाई करती है. बच्ची शिक्षक नाजीम अंसारी के पास 2021 से 2022 में पढ़ाई करती थी. इस बीच ही नाजीम ने उसकी तस्वीर ले ली थी. लेकिन अब पूरे बच्ची की तस्वीर के साथ उसे ब्लैक मेल कर रहा है. जब स्कूल जाती है तो उसका पीछा किया जाता है. इस बीच ही सोशल साइट इंस्टाग्राम में देखा गया कि बच्ची की तस्वीर पोस्ट की गई है और उसके नाम से आईडी चल रही है.

आईडी में गंदी बाते और बच्ची की तस्वीर पोस्ट की जा रही है. आखिरकार मामले में अब थाना में मुकदमा दर्ज कराने के बाद कार्रवाई की मांग की गई है. इस पूरे प्रकरण में बाबूलाल मारांडी ने भी सवाल उठाया है और ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. बाबूलाल मरांडी ने कड़ी कार्रवाई की मांग पुलिस से की है.