रांची(RANCHI): गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के खिलाफ रांची पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. गैंगस्टर के गुर्गों को खोज कर सलाखों के पीछे भेजने में लगी है. अब फिर एक कुख्यात शूटर को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है. गिरफ्तार अपराधी के पास से तीन पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए गए. पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली की जमशेदपुर में बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना थी. जमशेदपुर में हथियार का इस्तेमाल होना था. ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है.
एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति आर्म्स के साथ बुण्डू थाना क्षेत्र के ऐदलहातु NH33 के किनारे सूर्य मंदिर तोरण द्वार के पास पहुंचाने वाला है. और हथियार सप्लाई करने वाला है.सूचना के सत्यापन के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बुण्डू के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एन०एच० 33 के किनारे सूर्य मंदीर तोरण द्वार के पास पहुँचकर घेराबंदी की गई. इसी बीच एक व्यक्ति काला रंग का बैग हाथ में लेकर आया. जैसे हीं उसकी नजर पुलिस पर पडी तो वह तेजी से भागने लगा. जिसे पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया. नाम पता पुछने पर अपना नाम दशरथ शुक्ला पता-पूर्वी सिंहभूम जमशेदपूर बताया.
युवक की तलाशी के दौरान दशरथ शुक्ला के कमर से एक लोडेड पिस्टल बरामद किया गया. उसके काले रंग के बैग का तालाशी लेने पर एक काला रंग का 7.65 बोर का लोडेड पिस्टल,एक काला-सिल्वर रंग का 7.65 बोर का लोडेड पिस्टल,दो सिल्वर रंग का 7.65 बोर का मैगजीन, एक नारंगी सिल्वर रंग का ओप्पो कम्पनी का एफ-17 मोबाईल फोन, एक सिल्वर रंग का आई० फोन 13 मिनी मोबाईल फोन, एक काला रंग का बैग बरामद किया गया.
इसके बाद इनसे आगे पुछताछ करने पर बताये कि उक्त सभी हथियार को सुजीत सिन्हा के गिरोह के सदस्य को देने के लिए आये थे. उन्होंने बताया कि पूछताछ में कई जानकारी मिली जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल युवक को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.

Recent Comments