जमशेदपुर (JAMSHEDPUR):राजनीति में कदम रखते ही अधिकतर विधायक और नेता बड़ी बड़ी गाड़ियों में सफर करना शुरू कर देते है. मगर आज हम एक ऐसी विधायक को दिखाएंगे जो अपने परिवार के साथ टो टो की सवारी करते नजर आ रही है.जी हां जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू आज कल अपने माइके रायपुर के ब्रह्मपुरी बिरची नारायण मंदिर रायपुर छत्तीसगढ़ मे प्रवास पर है. जहां विधायक जी एक आम नागरिक की तरह ही जीवन जी रही हैं.बता दे विधायक पूर्णिमा साहू को अपने परिवार के साथ टोटो की सवारी करते देखा जा रहा है. जहां उनके साथ उनकी सास रुक्मणि देवी,ननद और बेटी भी टोटो में सफर करती नजर आईं. विधायक जी बाजार जाती हैं, स्थानीय लोगों से घुलती-मिलती हैं .विधायक जी एक आम महिला की तरह नजर आती हैं.

साधारण परिवार की झलक विधायक जी में नजर आती है

बता दे कि पूर्णिमा साहू का मायका रायपुर के एक सामान्य परिवार से है, और शादी के बाद वे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बहू बनीं.लेकिन इसके बाद भी , उनका जीवन और व्यवहार आज भी उतना ही विनम्र और सरल है जितना एक आम महिला का होता है.

जनता में सकारात्मक संदेश

पूर्णिमा साहू का यह साधारण जीवनशैली न केवल राजनीति में एक मिसाल है, बल्कि आम जनता के बीच एक मजबूत संदेश भी देती है. पद और प्रतिष्ठा से पहले इंसान का व्यवहार और सोच मायने रखती है. जहां कई विधायक सत्ता में आते ही बड़ी गाड़ियों, सुरक्षाकर्मियों और वीआईपी रवैये में नजर आते हैं, वहीं पूर्णिमा साहू अपनी सादगी से लोगों के दिल जीत रही हैं.