जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):नोटिफाइड एरिया कमिटी एवं मानगो नगर निगम ने गर्मी को देखते हुए अभी से ही तैयारियां कर ली है, विभाग अभी से ही अलर्ट है ताकि गर्मी मे किसी को पानी को लेकर किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी के नगर उप आयुक्त कृष्णा कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी से ही गर्मी को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है, ताकि इलाके के लोगों को पानी की समस्या नहीं हो.
पढ़ें नगर उप आयुक्त ने क्या कहा
नगर उप आयुक्त कृष्णा कुमार ने कहा कि अभी से क्षेत्र के चापानल को ठीक करवाने का काम शुरू कर दिया गया है. जिन क्षेत्रों मे पानी की समस्या होगी उसको लेकर विभाग जल्दी ही मोबाइल नंबर जारी करेगा, ताकि पानी की समस्या होने पर उस नंबर पर सम्पर्क करने से उस क्षेत्र मे टेंकर से पानी की सप्लाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस बार गर्मी अधिक पड़ने वाली है. जिसको लेकर विभाग पहले से तैयारियां कर ली है.जिन क्षेत्रों मे पानी की समस्या आ रही है वंहा टेंकर से पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments