जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):डॉक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है.आज जमशेदपुर मानगो के गंगा नर्सिंग होम मे डॉक्टर नागेंद्र सिंह इस बात को चरितार्थ कर रहें है. आज भी अपनी माँ को दिए वादा को निभा रहे है, और अब तक एक लाख से अधिक मरीजों का मुफ्त मे ऑपरेशन कर चुके है.

 पढ़े इनकी प्रेरणादायक कहानी

आपको बताये कि डॉक्टर नागेंद्र सिंह की माँ ज़ब जीवित थी तब उन्होंने अपने डॉक्टर बेटे से कहा था कि बेटा सभी का ऑपरेशन करना मगर कोई गरीब आ जाए और उसके पास पैसे नहीं हो तो भी तुम उनका इलाज करना. माँ की बातों को याद कर डॉक्टर नागेंद्र सिंह आज भी गरीब लोगों का इलाज और ऑपरेशन तक मुफ्त में करते है. 

आज भी नेकी की राह पर चल रहे हैं डॉक्टर साहब

दूर दराज से आए गरीब मरीजों के लिए डॉक्टर नागेंद्र सिंह भगवान के रुप मे है, आज भी एक गरीब महिला जो पटमदा के से आयी अम्बिका कुम्भकर का ऑपरेशन बिना पैसे किये.महिला ने बताया कि वह एक गरीब परिवार से आती है, उनका पति नहीं है किसी प्रकार बच्चों को पाल रही है.हर जगह इलाज के लिए गई.मगर पैसे नहीं रहने के कारण उनका इलाज नहीं हो रहा था, मगर डॉक्टर नागेंद्र सिंह ने उनका मुफ्त मे इलाज किया साथ ही मुफ्त उनका ऑपरेशन भी किया, वह डॉक्टर को धन्यवाद देते नहीं थक रही है.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा