धनबाद(DHANBAD): धनबाद में कांग्रेसी बुधवार को "तमाशा" बन गए. उनकी दबंगई को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. फिर भी कांग्रेसी आपस में मारपीट, गाली गलौज करते रहे. मीडियाकर्मियों को निशाना बनाते रहे. वाहन से लाठी -डंडा निकालकर "ताकत" ऐसे लोगों जैज़ वायु का प्रदर्शन करते रहे. सिर्फ आपस में ही मारपीट नहीं की बल्कि मीडिया कर्मियों के साथ भी गुंडई से पेश आये. एक फोटोग्राफर को लहूलुहान कर दिया. उसका मोबाइल भी छीन लिया. बात इतनी ही नहीं हुई , धनबाद के प्रेस क्लब परिसर में प्रवेश कर भी मारपीट की. कई मीडियाकर्मियों के मोबाइल छीन लिए गए. हालांकि बाद में मोबाइल वापस कर दिया गया. धनबाद के रणधीर वर्मा चौराहे पर गुंडागर्दी का नंगा नाच दिखा. सूचना पर पुलिस भी पहुंची.
उसके बाद मारपीट करने वाले कांग्रेसी फरार हो गए. मारपीट करने का आरोप धनबाद जिला कांग्रेस के वरीय नेता के परिवार पर लगा है. कार्यकारी अध्यक्ष रसीद रजा अंसारी के बेटे और भाई का नाम लिया जा रहा है. धनबाद प्रेस क्लब के महासचिव अजय प्रसाद ने कहा है कि यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. अखबार के फोटोग्राफर के साथ मारपीट की गई. उसे लहूलुहान कर दिया गया. उसका कैमरा तोड़ दिया गया. कई मीडियाकर्मियों के मोबाइल छिनने का प्रयास भी हुआ. सूचना पर धनबाद थाने की पुलिस पहुंची. उसके बाद मारपीट करने वाले निकल भागे. धनबाद प्रेस क्लब के महासचिव अजय प्रसाद का कहना है कि वह लोग इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत करेंगे. जरूरत पड़ी तो रांची प्रेस क्लब से भी संपर्क करेंगे.
बता दें कि आज कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा चार्ज शीट के विरोध में कांग्रेसियों ने कंबाइंड बिल्डिंग स्थित आयकर कार्यालय पर धरना दिया था. यह कार्यक्रम पूरे देश में आज चला. वहीं से लौटने के क्रम में रणधीर वर्मा चौक पर कांग्रेसियों का आपसी मनमुटाव सड़क पर आ गया. उसके बाद तो लाठी -डंडा चलने लगे. गाड़ी में रखे रॉड निकाल कर मारपीट की जाने लगी. इस घटना के बाद धनबाद में कांग्रेस के नेताओं की खूब किरकिरी हो रही है. कहा जा रहा है कि फोटोग्राफर फोटो बना रहे थे और कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बना रहे थे. यह बात दबंग कांग्रेस के लोगो को ठीक नहीं लगी. उसके बाद मारपीट करने वालों ने मोबाइल छीन ली और फोटो ले रहे फोटोग्राफर के कैमरे को तोड़ दिया और पिटाई कर दी.
रिपोर्ट -प्रकाश
Recent Comments