खूंटी(KHUNTI): झारखंड की एक आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल इन दिनों जेल में हैं. खूंटी जिले में हुए मनरेगा घोटाले मामले को लेकर ईडी ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. राज्य के अब दूसरे आईएएस अधिकारी भी आज जेल भेज दिये गए. इनका संबंध भी खूंटी से ही है. ये हैं खूंटी एसडीएम सैयद रियाज अहमद. इनपर एक छात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
2018 बैच के आईएएस अधिकारी रियाज पर हिमाचल की एक छात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. मामले में खूंटी थाना में मामला दर्ज हुआ था. पुलिस ने एसडीएम को हिरासत में लेकर दो दिनों तक घंटों पूछताछ की. मंगलवार को जेल भेज दिया.
अब पूरी खबर जानिये:
पहली जुलाई को पार्टी में शामिल हुए स्टूडेंट्स भी
हिमाचल प्रदेश से आईआईटी के 16 छात्र-छात्राओं का एक समूह लगभग एक पखवाड़े पहले ग्रामीण विकास के क्षेत्र में इंटर्नशिप करने खूंटी पहुंचा. जिला प्रशासन ने हेल्थ क्लब में इनके रहने की व्यवस्था की है. इस एक जुलाई को एसडीएम के सरकारी आवास में एक पार्टी हुई थी. इसमें अधिकारियों के साथ इंटर्नशिप करने आए ये छात्र भी शामिल हुए थे. पार्टी के दौरान देर रात तक खाने-पीने का दौर चलता रहा. देर रात सभी वापस हेल्थ क्लब लौट गए.
दूसरी जुलाई को हुई घटना
दूसरे दिन दो जुलाई की सुबह सभी छात्र-छात्राएं अपने काम के सिलसिले में एसडीओ आवास और डीडीसी आवास की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने गए थे. पीड़िता के मुताबिक इसी दौरान आरोपी एसडीओ ने अपने सरकारी आवास में उसे अकेले पाकर उसके साथ सेक्सुअल ऑफर किया और जबरदस्ती उसे किस करने लगा. वह किसी प्रकार एसडीएम के चंगुल से छूट कर वहां से निकलने में सफल रही.
चार जुलाई को केस कराया दर्ज
पीड़िता अपने मित्रों के साथ चार जुलाई की देर शाम खूंटी थाना पहुंची और एसडीएम के विरुद्ध यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया. एसपी अमन कुमार ने बताया कि एसडीएम के विरुद्ध भादवि की धारा 354, 354 ए और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार को पीड़िता का न्यायालय में 164 के तहत बयान भी दर्ज करा लिया है. एसपी ने बताया कि इंटर्नशिप करने आए सभी छात्र छात्राएं फिलहाल पुलिस सुरक्षा में हेल्थ क्लब में ही ठहरे हुए हैं.
रिपोर्ट: मुजफ्फर हुसैन, खूंटी
Recent Comments