टीएनपी डेस्क: लातेहार जिले के मनिका के रेवत कला गांव में गुरुवार रात करीब एक बजे कोयला लदा अनियंत्रित हाइवा दो दुकानों में घुसने के बाद पलट गया. हादसे में चालक कुंदन यादव की मौत हो गई. उपचालक जगदीश कुमार को रिम्स रेफर कर दिया गया. हाइवा चालक बालूमाथ से कोयला लेकर डाल्टनगंज जा रहा था. वाहन के अनियंत्रित होने से सड़क किनारे की दो दुकानें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं. दुकानदार राजकिशोर यादव और नागेश्वर यादव ने बताया कि इस घटना में उनको करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
लातेहार: दो दुकानों को रौंदते हुए पलटा हाइवा, चालक की मौत, खलासी रिम्स रेफर
लातेहार जिले के मनिका के रेवत कला गांव में गुरुवार रात करीब एक बजे कोयला लदा अनियंत्रित हाइवा दो दुकानों में घुसने के बाद पलट गया. हादसे में चालक कुंदन यादव की मौत हो गई.

Recent Comments