पलामू (PALAMU) : पलामू जिला के हैदरनगर थाना अंतर्गत कुकही गांव से जपला रेलवे स्टेशन बाइक से जा रहे एक परिवार पर अचानक आम के पेड़ की डाली गिर गई. घटना में बाइक चालक 32 वर्षीय सुरेंद्र मेहता की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि उनके पिता सुरेश मेहता व माता कमला देवी गंभीर रूप से घायल हैं. घटना हैदरनगर थाना के मोगलजन स्कूल के पास घाटी है. ग्रामीणों ने सभी को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचाया. चिकित्सकों ने सुरेंद्र मेहता को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल सुरेश मेहता व उनकी पत्नी कमला देवी का उपचार किया जा रहा है.
मुखिया रेणु देवी ने बताया कि सुरेश मेहता व कमला देवी को बरवाडीह डेहरी पैसेंजर ट्रेन से डेहरी ऑन सोन जाना था. ट्रेन पकड़ने के लिए एक बाइक पर तीनों गांव से रेलवे स्टेशन के लिए एक ही बाइक से निकले थे. घटना को लेकर स्वजनों में कोहराम है, वहीं गांव में मातम सा माहौल है. सूचना मिलते ही हैदरनगर थाना पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामले की छानबिन करने में जुट गई है.
थाना प्रभारी अफजल अंसारी ने बताया कि चलती बाइक पर पेड़ की डाली गिरने से हादसा हुआ है. उन्होंने बताया कि घटना में सुरेंद्र मेहता की मौत हो गई है. जबकि उनके माता पिता घायल हैं. घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद सुरेंद मेहता का शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा.

Recent Comments