जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के सिदगोड़ा टाउन हॉल में जिला स्तरीय चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जहां मंत्री रामदास सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस अवसर पर चौकीदार के रिक्त 224 पदों पर नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. नियुक्ति पत्र मिलते ही अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे और वे खुशी से झूम पड़े. नौकरी पाकर उत्साहित युवाओं ने एक स्वर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार व धन्यवाद प्रकट किया.
वहीं, इस अवसर पर मंत्री रामदास सोरेन ने अभ्यर्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि सरकार राज्य के युवाओं के सपने को साकार करने के लिए प्रयत्नशील है. रोजगार-सरकारी नौकरी पाना हर युवा का सपना होता है. ये सरकार के संकल्प का नतीजा है कि आज पूर्वी सिंहभूम के 224 युवाओं को चौकीदार के पद पर नियुक्त किया जा रहा है. सरकार द्वारा किए जा रहे इस नियुक्ति से ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले उस परिवार की पीढ़ी मजबूत होगी.
इस दौरान मंत्री ने सभी नवचयनित अभ्यर्थियों से अपील किया, कि जो भी दायित्व आप सभी को आगे मिले उसका कर्तव्यनिष्ठा से निर्वह्न करें. सरकार ग्राउंड स्तर पर प्रशासन को सक्रिय करने का प्रयास कर रही है. महिलाओं, गरीबों, बेरोजगारों, युवाओं को सशक्त करने का कार्य किया जा रहा है. संवेदनशीलता के साथ सरकार राज्य को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. उन्होंने सभी जिलावासियों से अपील किया कि अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें और शिक्षित बनायें. शिक्षा से ही समाज में बदलाव संभव है. साथ ही युवाओं से अपील किया कि राज्य, समाज के प्रति जवाबदेह बनें. सरकार राज्य के सभी वर्गों के लिए कृत्संकल्पित होकर कार्य कर रही है. ग्राम पंचायत/ प्रखंड स्तर पर मूलभूत सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है.
रिपोर्ट: रंजीत कुमार ओझा
Recent Comments