रांची: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बेटे क्रिस अंसारी पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के मामले में 3,650 रुपये का चालान काटा गया है. यह कार्रवाई रांची परिवहन विभाग ने उपायुक्त (डीसी) के आदेश के बाद की है.दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक चलती हुई महिंद्रा XUV कार के सनरूफ से बाहर निकलकर खड़ा नजर आ रहा था.
वीडियो वायरल होने पर कारवाई
वीडियो सामने आते ही लोगों ने डीसी को टैग करते हुए इस पर कार्रवाई की मांग की थी.डीसी द्वारा मामले को संज्ञान में लेने के बाद जिला परिवहन विभाग को जांच और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए. इसके बाद वाहन मालिक पर मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 177, 179(1), 190, 192 और 194B के तहत 3,650 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि वायरल वीडियो में दर्शाए गए मामले पर तुरंत कार्रवाई की गई है और संबंधित वाहन पर आवश्यक दंडात्मक उपाय लागू किए गए हैं.
                            
                        
                        
                        
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
Recent Comments