धनबाद(DHANBAD):  राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, बीसीसीएल के सीएमडी को शोकॉज करेगा. पूछेगा कि आखिर क्यों सूचना के बावजूद बैठक में उपस्थित नहीं हुए. इस शोकॉज की प्रतिलिपि कोल इंडिया के अध्यक्ष को भी भेजी जाएगी. यह बात राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य आशा लकड़ा ने मंगलवार को धनबाद में कहीं. दरअसल आयोग की सदस्य आशा लकड़ा एसटी कर्मचारी से संबंधित मामले में बीसीसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक करने धनबाद पहुंची थी. उन्होंने बताया कि इसकी पूर्व सूचना दे दी गई थी. बावजूद बीसीसीएल के सीएमडी बाहर चले गए. इससे आशा लकड़ा काफी नाराज दिखाई. उन्होंने कहा कि बैठक की तिथि की पूर्व सूचना पहले ही दे दी गई थी बावजूद बैठक में नहीं आना यह आयोग के निर्देश की अवहेलना है.उन्होंने कहा कि वह फिर आएंगी और कोलियरी क्षेत्र में भी जाएंगी.दिखेंगी कि कर्मचारियों की क्या परेशानी है.

रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो