जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक अजीबोगरीब और गैर जिम्मेदाराना घटना सामने आई, जिसमें एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल की गाड़ी को बीच सड़क पर लावारिस हालत में पाया गया. यह घटना बिष्टुपुर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर घटित हुई, जहां मुख्य मार्ग पर खड़ी इस कार के कारण बिस्टुपुर मेन रोड और बाजार में देर रात तक जाम लगा रहा. बता दें कार में ना तो कॉलेज के प्रिंसिपल मौजूद थे और ना ही उनका ड्राइवर. इससे हैरान होकर लोगों और वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रैफिक के चलते बिष्टुपुर बाजार से लेकर लगभग डेढ़ कालीमाटी तक लंबा जाम लग गया. कई गाड़ियां, जो इस गाड़ी से टकराई, उन्हें भी नुकसान हुआ. लोगों का गुस्सा तब फूटा जब देर रात तक कोई समाधान नहीं निकला. वही आक्रोशित लोगों ने कार को धक्का मारकर हटाने की कोशिश की और गाड़ी में तोड़फोड़ भी की.
पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को जब्त किया
आक्रोशित लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलने पर बिष्टुपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने सबसे पहले गाड़ी का चालान काटा और फिर क्रेन की मदद से गाड़ी को जब्त कर थाने ले जाया गया. इस दौरान स्थानीय व्यापारियों और आम लोगों ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन की लापरवाही को लेकर नाराजगी जाहिर की. अब सवाल यह उठता है कि आखिरकार कॉलेज प्रिंसिपल की गाड़ी को इस तरह बीच सड़क पर क्यों छोड़ा गया?
Recent Comments