रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महाधिवेशन के आखरी दिन संगठन में कई बदलाव देखने को मिला. हेमंत सोरेन के केंद्रीय अध्यक्ष बनाने की घोषणा शिबू सोरेन ने किया. इससे पहले वरिष्ठ सदस्य नलिन सोरेन ने गुरूजी को संस्थापक संरक्षक बनाने के प्रस्ताव को लाया. जिसे सभी ने स्वीकार किया. इसके बाद फिर गुरूजी ने हेमंत सोरेन के नाम की घोषणा की.
जैसे ही हेमंत सोरेन को केंद्रीय अध्यक्ष बनाया गया वैसे ही हॉल में मौजूद लोग जय झारखंड के नारे लगाने लगे.अब हेमंत सोरेन को लेकर कार्यकर्ताओं में बड़ा उत्साह देखा जा रहा है. यह पहला मौका है जब युवा नेतृत्व में पार्टी की कमान गई है और इससे संगठन पर बड़ा फायदा हो सकता है ,क्योकि अब झामुमो हेमंत के नेतृत्व में झारखण्ड से बाहर निकलने की तैयारी कर चुकी है.नई उड़ान को लेकर सभी उत्साहित है.
दरअसल अब झामुमो राष्ट्रीय पार्टी बनने की दौड़ शुरू करने वाली है.असम, बिहार, ओडिसा और अन्य राज्य में चुनाव लड़ेगी. ऐसे में कड़ी मेहनत अन्य राज्यों में करनी होगी.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
Recent Comments