टीएनपी डेस्क: अब पलामू के लोग भी मल्टीप्लेक्स का आनंद उठा सकेंगे. सिनेमा घर विहीन हो चुके पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय शहर मेदिनीनगर में फिर से सिने प्रेमियों को बड़े स्क्रीन के सामने बैठक कर पिक्चर देखने का मौका मिलेगा. पुराने मोहन सिनेमा हॉल की जगह अब सिने प्रेमी मोहन मल्टीप्लेक्स में नए-नए सिनेमा का आनंद 15 अप्रैल से उठा सकेंगे. मेदिनीनगर के प्राइवेट बस स्टैंड स्थित पुराने मोहन सिनेमा हॉल की जगह बने हेरिटेज स्क्वायर मॉल में नवनिर्मित दो बड़े थिएटर का उद्घाटन शाम 5.30 बजे राज्य के वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर और पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम करेंगे.

मोहन मल्टीप्लेक्स के मालिक ज्ञानशंकर ने बताया कि नए मोहन मल्टीप्लेक्स में दो थियेटर बनाए गए हैं. एक की क्षमता 175 चेयर की जबकि दूसरे की 225 चेयर की है. दोनों में आधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया है. मेदिनीनगर में भी महानगरों के जैसे सुविधा के साथ जिले के लोग सिनेमा का आनंद ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि मोहन सिनेमा हॉल की नींव 1940 में रखी गई थी. लेकिन कोरोना काल के बाद से यह सिनेमा हॉल बंद थी. मोहन मल्टीप्लेक्स की शुरुआत छावा, जाट व  केशरी 2 आदि से की जाएगी. प्रत्येक दिन 12 शो तक दिखाई जाएगी.